सोमवार, 17 जून 2019

*यदि 05 सेकंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाए तो क्या होगा???* 05 सेकंड के लिए धरती बहुत ठंडी हो जाएगी. जितने भी लोग समुद्र किनारे लेटे हैं…उन्हें तुरंत सनबर्न होने लगेगा. दिन में भी अँधेरा छा जाएगा. हर वह इंजन रूक जाएगा जिनमें आंतरिक दहन होता है. रनवे पर टेक ऑफ कर चुका प्लेन वहीं क्रैश हो जाएगा. धातुओ के टुकड़े बिना वेल्डिंग के ही आपस में जुड़ जाएंगे. . ऑक्सीजन न होने का यह बहुत भयानक साइड इफेक्ट होगा…… पूरी दुनिया में सबके कानों के पर्दे फट जाएंगे….क्योंकि 21% ऑक्सीज़न के अचानक लुप्त होने से हवा का दबाव घट जाएगा. सभी का बहरा होना पक्का है. कंक्रीट से बनी हर बिल्डिंग ढेर हो जाएगी. हर जीवित कोशिका फूलकर फूट जाएगी. . पानी में 88.8% ऑक्सीज़न होती है. ऑक्सीजन न होने पर हाइड्रोजन गैसीय अवस्था में आ जाएगी और इसका वाॅल्यूम बढ़ जाएगा. हमारी साँसे बाद में रूकेंगी, हम फूलकर पहले ही फट जाएंगे. समुद्रों का सारा पानी भाप बनकर उड़ जाएगा…..क्योंकि बिना ऑक्सीजन पानी हाइड्रोजन गैस में बदल जाएगा और यह सबसे हल्की गैस होती है तो इसका अंतरिक्ष में उड़ना लाज़िमी है. ऑक्सीजन के अचानक गुम होने से हमारे पैरों तले की जमीन खिसककर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी. ……..रूह कांप गई क्या??? पेड़ लगाना जरूरी है जीवन बचाना जरूरी है वो तब बचेगा जब पर्यावरण बचेगा। *इस लिए अपने जीवनकाल में कुछ वृक्ष जरूर लगाएं.🌲🌲

View on Instagram http://bit.ly/2MSWGbR


from WordPress http://bit.ly/2IkJFmU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Published: संजय अलबेला जागरण पार्टी के Linkedin page को Follow करे…

I published संजय अलबेला जागरण पार्टी के Linkedin page को Follow करे… on Medium .